वृषभ राशि 2023 का राशिफल।

Vrishabha Rashi 2023 का सम्पूर्ण विश्लेषण। अर्थिक स्थिति, सरकारी नौकरी, विवाह, संतान योग आदि का बारीकता से अध्ययन; इस वर्ष भाग्य साथ देगा आपका।

नमस्ते! राम-राम Whatever You Feel Connected With Me. मैं ललित कुमार स्वागत करता हूँ आपका Vrishabha Rashi 2023 के राशिफल में और बताना चाहता हूँ कि यह राशिफल चंद्र कुण्डली के आधार पर है जोकि ग्रह-गोचर को ध्यान में रखकर किया गया है। यदि आपकी वृषभ राशि होगी तो आपके लग्न कुंडली में चंद्रमा वृषभ राशि में किसी भी घर में होगा।

वृषभ राशि का निर्धारण

Vrishabha Rashi 2023: वृषभ राशि का निर्धारण दो प्रकार से किया जा सकता है जिसका विवरण अग्रानुसार है:-

  1. आपकी लग्न कुंडली में चंद्रमा वृषभ राशि में किसी भी भाव में होना चाहिए।
  2. अपने नाम के पहले अक्षर से भी आप वृषभ राशि का पता लगा सकते हैं लेकिन आपका नाम बोलता नाम नहीं होना चाहिए।

वृषभ राशि के अक्षर

Vrishabha Rashi 2023: जैसा कि पहले बताया कि अपने नाम के पहले अक्षर से आप राशि का पता लगा सकते हैं लेकिन यह अक्षर वो होना चाहिए जो आपके जन्म के समय नामकरण करते हुए पंडित जी ने निकाला था। ऐसे ही रखे हुए नाम से राशि का चयन करना गलत होता है। नीचे दिए गए विवरण से आपकी वृषभ राशि है अथवा नहीं इसके बारे में आप जान सकते हैं:-

अक्षरनक्षत्रनक्षत्र स्वामी चरणनक्षत्र-चरण स्वामी
कृतिकासूर्यद्वितीयसूर्य-शनि
कृतिकासूर्यतृतीयसूर्य-शनि
कृतिकासूर्यचतुर्थसूर्य-गुरु
रोहिणीचंद्रप्रथमचंद्र-मंगल
वारोहिणीचंद्रद्वितीयचंद्र-शुक्र
वीरोहिणीचंद्रतृतीयचंद्र-बुध
वुरोहिणीचंद्रचतुर्थकेवल चंद्र
वेमृगशिरामंगलप्रथममंगल-सूर्य
वोमृगशिरामंगलद्वितीयमंगल-बुध
Vrishabha Rashi 2023

वृषभ राशि चंद्र कुंडली

Vrishabha Rashi 2023

उपर्युक्त चित्र आपकी चंद्र कुंडली का है। यदि आपकी वृषभ राशि है तो आपकी चंद्र कुंडली का निर्माण इस प्रकार होगा। उपर्युक्त चंद्र कुंडली के आधार पर हम योगकारक और मारक ग्रह निकालते हैं क्योंकि तभी हम राशिफल का विश्लेषण सटीकता से कर सकते हैं लेकिन उस से पहले आपको योगकारक और मारक ग्रह क्या होता है? यह पता होना चाहिए। योगकारक ग्रह वो जो आपको शुभ फल देगा और मारक ग्रह वो जो आपको अशुभ फल देगा।

योगकारक ग्रहसम ग्रहमारक ग्रह
शुक्रचंद्रसूर्य
बुधमंगल
शनिगुरु
Vrishabha Rashi 2023

उपर्युक्त गणना को मैं कच्ची गणना कहता हूँ क्योंकि इसमें राहु-केतु की गणना नहीं है और इस अवस्था में कोई ग्रह भी नहीं बैठे हैं लेकिन राशिफल बताने के लिए ग्रहों का पता होना चाहिए। अगर आपको यह गणना करना नहीं आता तो आप कुंडली कैसे देखें? सीरीज को पूरा देखें आपको यह गणना करना आ जाएगा।

Vrishabha Rashi 2023 फलादेश

अब हम Vrishabha Rashi 2023 में स्थिति कैसी रहेगी यह जानेंगे। एक-एक ग्रह का फलादेश प्रत्येक पहलू को मद्देनजर रखते हुए करेंगे। अब जो फलकथन किया जाएगा वो ग्रह-गोचर को ध्यान में रख कर किया जाएगा तथा Vrishabha Rashi 2023 का राशिफल चंद्र कुंडली के आधार पर निर्धारित है।

Vrishabha Rashi 2023
ग्रह-स्थिति ग्रह गोचरानुसार है।

Vrishabha Rashi 2023 बात करें आपके स्वास्थ्य की तो इस वर्ष आपका स्वास्थ्य अच्छा नहीं रहने वाला है। स्वास्थ्य संबन्धी परेशानी इस वर्ष अवश्य होगी जिसकी झलक आपको वर्ष के आरम्भ से ही देखने को मिलेगी। आए दिन किसी-न-किसी परेशानी के चलते आपको दवा लेने की जरूरत पड़ेगी। ऐसा भी हो सकता है कि इस वर्ष आपके शरीर में किसी गंभीर बीमारी का जन्म हो। जो व्यक्ति पहले से बीमार हैं वो अपने स्वास्थ्य के प्रति अधिक सचेत रहें। इसलिए इस वर्ष वृषभ राशि के जातकों को यह सलाह दी जाती है कि इस वर्ष अपने स्वास्थ्य को सही रखने के लिए कोई व्यायाम या फिर शरीर को महसूस होने लायक किसी प्रकार की हलचल अवश्य करें।

Vrishabha Rashi 2023 धन जमा करना किसको पसन्द नहीं है शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति होगा जो ये बोले कि मुझे धन की आवश्यकता नहीं है। लेकिन वृषभ राशि के जातकों की जमा पूँजी इस वर्ष रोग-ऋण और अस्पताल के भागदौड़ में ही अधिक खर्च होगी। अपने उपर अधिक धन खर्च हो अथवा नहीं लेकिन अपने से जुड़े सदस्यों के उपर धन अधिक खर्च होगा। धन का संचय वर्ष 2023 में बहुत कम हो पाएगा और यहां तक कि जमा किया हुआ धन भी इस वर्ष समाप्त होने की आशंका है। इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि इस वर्ष अपने धन को फिजूल खर्च से बचा के रखें।

Vrishabha Rashi 2023 मेहनत के संदर्भ में बात किया जाए तो आप दिए हुए कार्य में लगे रहने वाले हैं। अपनी तरफ से किसी कार्य का आरम्भ न करना ऐसा भी आपका स्वभाव है। इस वर्ष आलस्य और प्रमाद की अधिकता आपके अंदर देखने को मिलेगी। किसी कार्य को करने में आपका मन नहीं लगेगा क्योंकि इस वर्ष किसी परिस्थिति को लेकर आप चिंतित रहेंगे। मन की स्थिति इस वर्ष अत्यधिक बिगड़ी नज़र आएगी लेकिन आपके माता-पिता और घर के बुजुर्ग आपको सम्भालने का प्रयास करेंगे। इस वर्ष मन में कोई नया विचार ना लेकर आए किसी गलत कार्य को करने के बारे में जरा भी ना सोचें।

Vrishabha Rashi 2023 भौतिक सुख, कौन व्यक्ति ऐश्वर्य की चाह नहीं रखता लेकिन ये वर्ष आपके त्याग की परीक्षा का है। इस वर्ष आपकी माता का स्वास्थ्य गड़बड़ नजर आ रहा है इसलिए माता की देखभाल उचित प्रकार से करें। माता चाहें जैसी हो पर माँ सर्वोपरि होती है। किसी नए वाहन को खरीदने के बारे में सोच रहें हैं तो यह विचार इस वर्ष के लिए त्याग दें। वर्ष 2023 में पैतृक संपत्ति को नष्ट करें जब तक कि मरने-मारने की नौबत ना जाए। इस वर्ष आपको सलाह दी जाती है कि आप वर्ष के आरम्भ से मेडिटेशन आरंभ कर दें।

Vrishabha Rashi 2023 संतान-शिक्षा-प्रेम के संदर्भ में चर्चा करें तो इस वर्ष संतान की उपलब्धि का है। वर्ष 2023 में संतान होने का सौभाग्य प्राप्त होगा। ये वर्ष शिक्षा में उच्चतम शिक्षा प्राप्त करने का अवसर आपको प्रदान करेगा। रहस्य शास्त्रों में रुचि आपकी बढ़ेगी और विनय-देशभक्ति से संबंधित विचार आपके मन-मस्तिष्क में घर करेंगे। तंत्र और मनोरंजन से जुड़े हुए लोगों के लिए यह वर्ष उनको उनके क्षेत्र में सफ़लता देने आया है। प्रेम में लुप्त वृषभ राशि के जातकों का प्रेम प्रखर होगा और वंचित लोगों को प्रेम होगा। इस वर्ष आपको सलाह दी जाती है कि आप अफेयर्स के झंझटों में ना पड़े।

Vrishabha Rashi 2023 शत्रु पक्ष पर विजय मिलेगी। कलह और किसी प्रकार का मुक़दमा चल रहा है तो परेशान होने का समय समाप्त वर्ष 2023 में मुक़दमा समाप्त होगा। यदि आप कुत्ते या कोई पालतू जानवर पालने की सोच रहें हैं तो यह वर्ष आपके लिए उचित है। रोग के संदर्भ में देखा जाए तो छाती और पेट के रोगों में प्रबलता देखने को मिलेगी तथा गला और फेफड़े में भी समस्या हो सकती है। जननांग के रोग समाप्त होंगे लेकिन आंत से संबंधित समस्या हो सकती है। आपको सलाह दी जाती है कि इस वर्ष अपने खान-पान का ध्यान रखें। उल्टा-पुल्टा खाने से अच्छा है कि आप भूखे ही रहें।

Vrishabha Rashi 2023 जो लोग विवाह के लिए तैयार हैं उनका विवाह इस वर्ष होना तय है लेकिन पार्टनर आपके मन-पसंद का मिलना मुश्किल है। इसी विचार को लेकर कई जातक विवाह से दूरी बनाने की कोशिश भी करेंगे। अपने पार्टनर से किसी उचित या अनुचित परिस्थिति को लेकर सेक्स से दूरी रखने को कहेंगे लेकिन यह दूरी किसी अनुचित कर्म को लेकर होगी तो विवाद का कारण भी बनेगी इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि आप अपने पार्टनर को जो भी बात हो खुलकर बताए बस आपकी मंशा शुद्ध होनी चाहिए। यह वर्ष अपने पार्टनर को बताने का अच्छा समय है क्योंकि अपनी मंशा को आप अधिक समय तक नहीं छुपा पायेंगे।

Vrishabha Rashi 2023 भाग्य आपका इस वर्ष भरपूर साथ देगा। तीर्थ स्थलों व धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी और आध्यात्मिक प्रगति भी होगी। जो लोग परदेश में जाना चाहतें हैं उनके लिए वर्ष 2023 का अच्छा समय है। आयात-निर्यात में संलग्न व्यक्तियों के कारोबार में बढ़ोतरी होगी। पिता श्री का आदर आपके दिल में और भी बढ़ेगा और जिन लोगों का पिता से मतभेद रहता है उनके लिए वर्ष 2023 अच्छा समय है अपने पिता से सामंजस्य स्थापित करने के लिए इसलिए अपने पिता श्री से अपनी हर गलती के लिए छमा दिल से मांगे आपको सफलता अवश्य मिलेगी।

Vrishabha Rashi 2023 सरकारी नौकरी एक सामान्य परिवार सदस्य की इच्छा होती है। वृषभ राशि के जातक अगर सरकारी नौकरी का प्रयास कर रहें हैं और उनको सफलता नहीं मिल रही है तो वर्ष 2023 में उनको सफ़लता मिलना तय है। ऐसे जातक जो किसी भी प्रकार की नौकरी में कार्यरत हैं उनके पद-प्रतिष्ठा में बढ़ोतरी होगी तथा समाजिक सम्मान भी बढ़ेगा। जो उत्तरदायित्व को नहीं समझते वो अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन अच्छे प्रकार से करेंगे तथा उनके जीवन में वर्ष 2023 में एक प्रकार का स्थायित्व देखने को मिलेगा। राजनीति से संबंध रखने वाले व्यक्ति को अपने क्षेत्र में सफलता मिलेगी।

वृषभ राशि के लिए उपाय

वृषभ राशि के जातकों के लिए निम्नलिखित उपाय सुझाये जा रहे हैं जो मेरे 11000 फ्री कुण्डली देखने के अनुभव से सर्वोत्तम हैं:-

  1. वृषभ राशि का मंत्र “ओउम् गोपालाय उत्तर ध्वजाय नमः”
  2. शुक्र देव का वैदिक बीज मंत्र “ओउम् शुं शुक्राय नमः”
  3. चंद्र देव का वैदिक बीज मंत्र “ओउम् सोम सोमाय नमः”
  4. क्रीं बीज अक्षर का जाप शाम को प्रत्येक दिन।
  5. मंगलवार का व्रत जीवन भर।

उपर्युक्त मन्त्रों का जाप आप प्रत्येक दिन 108 बार कर सकते हैं। ये सभी जाप रूद्राक्ष की जप माला पर कर सकते हैं।

क्या राशिफल सही होता है?

मेरे मतानुसार राशिफल पूर्णतया सत्य नहीं होता क्योंकि राशिफल ज़न-समुदाय को ध्यान में रख कर किया जाता है और आप पढ़ते हो इसे व्यक्ति विशेष के रूप में, अब आप कहेंगे कि राशिफल के बारे में उपर्युक्त इतनी भयंकर भविष्यवाणी आपने कैसे कर दी। जब राशिफल आपके अनुसार उचित ही नहीं होता तो राशिफल बताने की जरूरत ही क्या थी। ये मैसेज जो आप तक पहुंचाना था। इस विषय को रोचक बनाए बिना आप यहां तक पहुंचते कैसे और पहुंचते नहीं तो जानते कैसे और जानते नहीं तो ये प्रश्न जो आपके मस्तिष्क में डाला वो आता कैसे?

व्यक्ति विशेष अध्ययन के लिए लग्न कुंडली की आवश्यकता होती है। लग्न कुंडली का अध्ययन करके ही जातक के बारे में सटीक जानकारी हांसिल की जा सकती है। राशिफल से ये तो पता चला कि इस वर्ष विवाह होगा लेकिन इस वर्ष विवाह करना विशेषतः आपके लिए उचित है अथवा नहीं इसकी जानकारी लग्न कुंडली से ही मिलती है क्योंकि वृषभ राशि तो मेरी भी है और आपकी भी हो सकता है इस वर्ष विवाह आपके लिए उचित हो पर मेरे लिए नहीं।

ज्योतिष परामर्श

“One Time Fees Life Time Valdity” यदि आप ज्योतिष परामर्श लेना चाहते हैं तो नीचे लाल रंग में ज्योतिष परामर्श लिखा होगा जिस पर क्लिक करके फॉर्म को भर दें। मैं बहुत ही कम कीमत में कुण्डली का सम्पूर्ण विश्लेषण करता हूँ और फीस भी सिर्फ़ एक ही बार लेता हूँ। एक बार फीस देने के बाद आप मुझसे जीवन में कभी भी फ्री में बात कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें तथा एक बार सेवा का अवसर अवश्य प्रदान करें।

पुत्र का कार्य होता है पिता से झूठ बोलने का और पिता का कार्य होता है पुत्र से बार-बार पूछने का यह क्रिया प्रत्येक पिता-पुत्र के संबंध में निरन्तर चलती रहती है।

ललित कुमार

नमस्ते! मैं ज्योतिष विज्ञान का एक विद्यार्थि हूँ जो हमेशा रहूँगा। मैं मूलतः ये चाहता हूँ कि जो कठिनाइयों का सामना मुझे करना पड़ा इस महान शास्त्र को सीखने के लिए वो आपको ना करना पड़े; अगर आप मुझसे जुड़ते हैं तो ये मेरा सौभाग्य होगा क्योंकि तभी मेरे विचारों की सार्थकता सिद्ध होगी।

शेयर करें:

Leave a Comment

नमस्कार एल. के एस्ट्रोलॉजी वेबसाइट में आपका स्वागत है। यह वेबसाइट आपको ज्योतिष विद्या एवं उससे होने वाले लाभ के बारे में एक विस्तृत जानकारी प्रदान करती है, जिसके माध्यम से आप अपने जीवन की बाधाओं को आसानी से दूर कर सकते हैं।

हमसे जुड़ें

आप हमसे अब सोशल मीडिया के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं।