मिथुन राशि का वर्ष 2023 का सम्पूर्ण राशिफल।

Mithun Rashi 2023 यह वर्ष आपका उन्नति का वर्ष है। सुख-समृद्धि व भोग-विलासिता का वर्ष है। खुशियों को महसूस करने का वर्ष है। मेहनत का फल देने आया है यह वर्ष।

नमस्ते! राम-राम Whatever You Feel Connected With Me. मैं ललित कुमार स्वागत करता हूँ आपका Mithun Rashi 2023 के राशिफल में और बताना चाहता हूँ कि यह राशिफल चंद्र कुण्डली के आधार पर है जोकि ग्रह-गोचर को ध्यान में रखकर किया गया है। यदि आपकी मिथुन राशि होगी तो आपके लग्न कुंडली में चंद्रमा मिथुन राशि में किसी भी घर में होगा।

मिथुन राशि का निर्धारण

Mithun Rashi 2023: मिथुन राशि का निर्धारण दो प्रकार से किया जा सकता है जिसका विवरण अग्रानुसार है:-

  1. आपकी लग्न कुंडली में चंद्रमा मिथुन राशि में किसी भी भाव में होना चाहिए।
  2. अपने नाम के पहले अक्षर से भी आप मिथुन राशि का पता लगा सकते हैं लेकिन आपका नाम बोलता नाम नहीं होना चाहिए।

मिथुन राशि के अक्षर

Mithun Rashi 2023: जैसा कि पहले बताया कि अपने नाम के पहले अक्षर से आप राशि का पता लगा सकते हैं लेकिन यह अक्षर वो होना चाहिए जो आपके जन्म के समय नामकरण करते हुए पंडित जी ने निकाला था। ऐसे ही रखे हुए नाम से राशि का चयन करना गलत होता है। नीचे दिए गए विवरण से आपकी मिथुन राशि है अथवा नहीं इसके बारे में आप जान सकते हैं:-

अक्षरनक्षत्रनक्षत्र स्वामीचरणनक्षत्र चरण स्वामी
कामृगशिरामंगलतृतीयमंगल-शुक्र
कीमृगशिरामंगलचतुर्थकेवल मंगल
कुआर्द्राराहुप्रथमराहु-गुरु
आर्द्राराहुद्वितीयराहु-शनि
आर्द्राराहुतृतीयराहु-शनि
आर्द्राराहुचतुर्थराहु-गुरु
केपुनर्वसुगुरुप्रथमगुरु-मंगल
कोपुनर्वसुगुरुद्वितीयगुरु-शुक्र
पुनर्वसुगुरुतृतीयगुरू-बुध
Mithun Rashi 2023

मिथुन राशि चंद्र कुंडली

Mithun Rashi 2023

उपर्युक्त चित्र आपकी चंद्र कुंडली का है। यदि आपकी मिथुन राशि है तो आपकी चंद्र कुंडली का निर्माण इस प्रकार होगा। उपर्युक्त चंद्र कुंडली के आधार पर हम योगकारक और मारक ग्रह निकालते हैं क्योंकि तभी हम राशिफल का विश्लेषण सटीकता से कर सकते हैं लेकिन उस से पहले आपको योगकारक और मारक ग्रह क्या होता है? यह पता होना चाहिए। योगकारक ग्रह वो जो आपको शुभ फल देगा और मारक ग्रह वो जो आपको अशुभ फल देगा।

योगकारक ग्रहमारक ग्रह
बुधचंद्र
सूर्यमंगल
शुक्र
गुरु
शनि
Mithun Rashi 2023

उपर्युक्त गणना को मैं कच्ची गणना कहता हूँ क्योंकि इसमें राहु-केतु की गणना नहीं है और इस अवस्था में कोई ग्रह भी नहीं बैठे हैं लेकिन राशिफल बताने के लिए ग्रहों का पता होना चाहिए। अगर आपको यह गणना करना नहीं आता तो आप कुंडली कैसे देखें? सीरीज को पूरा देखें आपको यह गणना करना आ जाएगा।

Mithun Rashi 2023 फलादेश

अब हम Mithun Rashi 2023 में स्थिति कैसी रहेगी यह जानेंगे। एक-एक ग्रह का फलादेश प्रत्येक पहलू को मद्देनजर रखते हुए करेंगे। अब जो फलकथन किया जाएगा वो ग्रह-गोचर को ध्यान में रख कर किया जाएगा तथा Mithun Rashi 2023 का राशिफल चंद्र कुंडली के आधार पर निर्धारित है।

Mithun Rashi 2023
ग्रह स्थिति गोचरानुसार है।

Mithun Rashi 2023 स्वास्थ्य की बात करें तो मिथुन राशि के जातकों का स्वास्थ्य वर्ष 2023 में अच्छा रहने वाला है। आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। आपका स्वभाव इस वर्ष खुश मिजाज़ होने वाला है। आपकी मानसिकता सकारात्मक होगी आप इस वर्ष जो भी सोचोगे उसको पूरा करने के लिए अथक प्रयास भी करोगे और उसका परिणाम भी आपको जल्द ही देखने को मिलेगा। जो लोग किसी छोटी-मोटी परेशानी से ग्रसित रहते हैं उनको वर्ष 2023 में ऐसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। जो किसी गंभीर समस्या से परेशान हैं उनके स्वास्थ्य में काफ़ी हद तक फायदा होगा। कुलमिलाकर संक्षेप में कहा जाए तो आपके स्वास्थ्य में सुधार व वृद्धि देखने को मिलेगी इस वर्ष।

Mithun Rashi 2023 परिवार से थोड़ा सा अलगाव सी प्रकृति देखने को मिलेगी। इस वर्ष धन आपका कम जमा होगा लेकिन खर्च बहुत होगा। आपका धन आपके परिवार के सदस्यों पर खर्च होने वाला है। इस वर्ष किसी भी कारणवश आपको अस्पताल के चक्कर भी बहुत लगाने पड़ेंगे जिसके चलते आपका धन का व्यय भी अधिक होगा। इस वर्ष आप कटुता भरी वाणी का प्रयोग कुछ अधिक ही करेंगे। जब आप अकेले होंगे तब आप मानसिक रूप से अधिक परेशान महसूस करेंगे। एक अज़ीब सा डर इस वर्ष आपके व्यक्तित्व में देखने को मिलेगा इस वर्ष लेकिन आप जब लोगों के साथ और परिवार के सदस्यों के साथ रहेंगे तो इस परेशानी का सामना आपको नहीं करना पड़ेगा।

Mithun Rashi 2023 इच्छाशक्ति बढ़ाने का कार्य आपके परिवार के सदस्य और आपके चहेते करेंगे। खासतौर पर कार्य करने की प्रेरणा आपको अपने पार्टनर से मिलेगी लेकिन पार्टनर के ना होने पर आपके माता-पिता उत्साहवर्धन में सहायक सिद्ध होंगे। इस वर्ष आप मेहनत करने से पीछे नहीं हटने वाले हैं हालाँकि ये वर्ष आपकी मेहनत का फल भोगने का है लेकिन आप मेहनत अपने लिए कम अपने से जुड़े हुए सदस्यों के लिए अधिक करेंगे। छोटे भाई-बहनों के साथ संबंध आपका मधुर रहेगा। आपके प्रति सम्मान उनकी नजरों में बढ़ेगा जिससे कि आपके सहने की क्षमता और धैर्य में बढ़ोत्तरी ही इस वर्ष देखने को मिलेगी।

Mithun Rashi 2023 माता के लिए आप हमेशा की तरह इस वर्ष भी चहेते ही रहेंगे। माता के प्रति आप कुछ अधिक ही भावुक रहते हैं जो उचित भी है लेकिन बिना वज़ह मन में कुछ भी उल्टा ख्याली विचार लाके जो आप चिंता में पड़ते हो वो गलत है क्योंकि बिना सिर-पैर वाला माता के प्रति विचार आपको परेशान करने के बजाय कुछ और नहीं देगा। आपकी माता का स्वास्थ्य इस वर्ष अच्छा रहेगा माता के लिए परेशानी की कोई बात नहीं है। वाहन-मकान-ज़मीन-जायदाद अथवा किसी भी प्रकार की संपत्ति अगर आप लेना चाहते हैं तो वर्ष 2023 का समय आपके लिए बहुत ही अच्छा समय है। पेट के रोग से अगर आप परेशान रहते थे तो निदान मिलेगा।

Mithun Rashi 2023 विद्यार्थियों के लिए यह वर्ष संयम रखने का है। वर्ष 2023 में शिक्षा में किसी भी कारणवश व्यवधान देखने को मिलेगा किन्तु शिक्षा बराबर चलती रहेगी। पाचन-शक्ति और मूत्राशय से संबंधित परेशानी इस वर्ष होने की संभावना है। जिनको समस्या चल रही है उनको इस वर्ष भी समस्या का पूर्ण निदान नहीं मिलेगा। मिथुन राशि के ऐसे जातक जो कि पुत्री-धन की इच्छा रखते हैं वो इस वर्ष प्रयास करें उनको निश्चय ही सफलता मिलेगी। मिथुन राशि के बुजुर्ग जातकों को अपने बच्चों से मिलने वाले सुख में कमी नजर आएगी। प्रेम में जातकों को असफलता का सामना करना पड़ेगा। प्रेम में धोखा मिलने की पूरी संभावना है।

Mithun Rashi 2023 बात करें शत्रु की तो वर्ष 2023 में मिथुन राशि के जातकों पर शत्रु पक्ष भारी रहेगा। इनके शत्रु इनको किसी भी प्रकार से क्षति पहुंचाने का प्रयास करेंगे लेकिन इनकी तीक्ष्ण बुद्धि के कारण इनके शत्रु थोड़ा छटपटाया हुआ महसूस करेंगे। वर्ष 2023 में किसी प्रकार की दुर्घटना होने की आशंका है। आंत व जननांग से संबंधित समस्या भी उत्पन्न हो सकती है। आपका कोई रिश्तेदार या आपके सानिध्य में कार्य करने वाला व्यक्ति आपको विश्वासघात दे सकता है इसलिए जरूरत से ज्यादा किसी पर भी भरोसा ना करें।

Mithun Rashi 2023 दाम्पत्य जीवन के बारे में देखा जाए तो मिथुन राशि के जातकों का दाम्पत्य जीवन सुखमय होगा। चाहें जैसी परिस्थिति हो आपके साथ आपका परिवार खुश रहेगा। जो व्यक्ति विवाह के बंधन में अभी तक नहीं बंधे हैं उनके लिए वर्ष 2023 शुभ संकेत लेकर आया है। इस वर्ष आपका विवाह होना तय है। सेक्स संबंधी किसी भी प्रकार की समस्या इस वर्ष समाप्त हो जाएगी। किसी कारणवश अपने घर से दूर जाना चाहते हैं तो आप अब सफल रहेंगे थोड़े से प्रयास करने पर ही आपके दूर प्रवास के योग बन जायेंगे। यदि आप कोर्ट-कचहरी के चक्कर लगाते लगाते परेशान हो गए हैं तो अब आपको सफ़लता मिलेगी।

Mithun Rashi 2023 व्यापार करना चाहते है तो वर्ष 2023 आपके व्यापार को आरम्भ करने का उचित समय है। अगर आप अपना व्यापार पार्टनरशिप के साथ शुरू करना चाहते हैं तो यह भी इस वर्ष सम्भव है। जो लोग पहले से व्यापार कर रहें हैं वो बस सिद्दत से मेहनत करते रहें उनका व्यापार वर्ष के अंत तक चरम सीमा तक पहुंचेगा। मानसिक क्लेश यूँ तो प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में थोड़ी-बहुत बनी रहती है वैसे ही आपके भी जीवन में रहने वाली है लेकिन इस वर्ष क्लेश का कारण आपकी कोई ऐसी बात हो सकती है जो अनुचित हो और जिसको आप लम्बे समय से छुपाते आ रहें हों।

Mithun Rashi 2023 ये वर्ष अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन करने का वर्ष है। अगर अभी तक आप अपने जीवन में किसी भी क्षेत्र में स्थायित्व नहीं ला पाएं हैं तो अब ऐसा हो जाएगा। पिता से मिलने वाले सुख में बढ़ोतरी होगी और आपकी कार्य क्षमता में भी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। आपके समाजिक सम्मान में बढ़ोतरी होगी। जो लोग शासन से जुड़े हुए हैं उनको शासन से लाभ मिलना तय है। अगर आपके घुटनों में दर्द रहता है तो अब उसका समाधान होगा। मिथुन राशि के ऐसे व्यक्ति जो राजनीति में हाथ आज़माना चाहते हैं उनके इस वर्ष राजनीतिक संबंध बनेंगे।

Mithun Rashi 2023 ऐसे जातक जो राजनीति में पहले से हैं उनके संबंधों में प्रखरता और बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। नौकरी के संदर्भ में देखा जाए तो आप इस वर्ष कोई-न-नौकरी अवश्य करेंगे। अगर आप सरकारी नौकरी का प्रयास कर रहें हैं तो अब आपको सफ़लता मिलना तय है। ऐसे जातक जो किसी नौकरी में कार्यरत हैं उनकी पद-प्रतिष्ठा बढ़ेगी और यदि आपके कार्यक्षेत्र में प्रमोशन हुआ तो आपका नाम उसमें सर्वोपरि होगा। आपके मित्र आपकी कामयाबी को देखकर बिगड़ने वाले हैं। ऐसा भी हो सकता है कि आपके मित्र आपको नुकसान पहुंचाने का नुकसान करें।

मिथुन राशि के लिए उपाय

मिथुन राशि के जातकों के लिए निम्नलिखित उपाय सुझाये जा रहे हैं जो मेरे 11000 फ्री कुण्डली देखने के अनुभव से सर्वोत्तम हैं:-

  1. मिथुन राशि का मंत्र “ओउम् क्लीं कृष्णाय नमः”
  2. बुध देव का वैदिक बीज मंत्र “ओउम् बुं बुधाय नमः”
  3. चंद्र देव का वैदिक बीज मंत्र “ओउम् सोम सोमाय नमः”
  4. क्रीं बीज अक्षर का जाप शाम को प्रत्येक दिन।
  5. तुलसी में हमेशा पानी दें पर उसको तोड़े कभी ना।

उपर्युक्त मन्त्रों का जाप आप प्रत्येक दिन 108 बार कर सकते हैं। ये सभी जाप रूद्राक्ष की जप माला पर कर सकते हैं।

क्या राशिफल सही होता है?

मेरे मतानुसार राशिफल पूर्णतया सत्य नहीं होता क्योंकि राशिफल ज़न-समुदाय को ध्यान में रख कर किया जाता है और आप पढ़ते हो इसे व्यक्ति विशेष के रूप में, अब आप कहेंगे कि राशिफल के बारे में उपर्युक्त इतनी भयंकर भविष्यवाणी आपने कैसे कर दी। जब राशिफल आपके अनुसार उचित ही नहीं होता तो राशिफल बताने की जरूरत ही क्या थी। ये मैसेज जो आप तक पहुंचाना था। इस विषय को रोचक बनाए बिना आप यहां तक पहुंचते कैसे और पहुंचते नहीं तो जानते कैसे और जानते नहीं तो ये प्रश्न जो आपके मस्तिष्क में डाला वो आता कैसे?

व्यक्ति विशेष अध्ययन के लिए लग्न कुंडली की आवश्यकता होती है। लग्न कुंडली का अध्ययन करके ही जातक के बारे में सटीक जानकारी हांसिल की जा सकती है। राशिफल से ये तो पता चला कि इस वर्ष विवाह होगा लेकिन इस वर्ष विवाह करना विशेषतः आपके लिए उचित है अथवा नहीं इसकी जानकारी लग्न कुंडली से ही मिलती है क्योंकि मिथुन राशि तो मेरी भी है और आपकी भी हो सकता है इस वर्ष विवाह आपके लिए उचित हो पर मेरे लिए नहीं।

ज्योतिष परामर्श

“One Time Fees Life Time Valdity” यदि आप ज्योतिष परामर्श लेना चाहते हैं तो नीचे लाल रंग में ज्योतिष परामर्श लिखा होगा जिस पर क्लिक करके फॉर्म को भर दें। मैं बहुत ही कम कीमत में कुण्डली का सम्पूर्ण विश्लेषण करता हूँ और फीस भी सिर्फ़ एक ही बार लेता हूँ। एक बार फीस देने के बाद आप मुझसे जीवन में कभी भी फ्री में बात कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें तथा एक बार सेवा का अवसर अवश्य प्रदान करें।

संसार में हर चीज़ सार्थक है क्योंकि निरर्थक चीज़ का अस्तित्व नहीं होता; बस जरूरत है तो उसके अस्तित्व और उसकी अहमियत को पहचानने की।

ललित कुमार

लोकप्रिय लेख

हनुमान जयंती 2023 {सम्पूर्ण पूजा विधान}

नमस्ते! मैं ज्योतिष विज्ञान का एक विद्यार्थि हूँ जो हमेशा रहूँगा। मैं मूलतः ये चाहता हूँ कि जो कठिनाइयों का सामना मुझे करना पड़ा इस महान शास्त्र को सीखने के लिए वो आपको ना करना पड़े; अगर आप मुझसे जुड़ते हैं तो ये मेरा सौभाग्य होगा क्योंकि तभी मेरे विचारों की सार्थकता सिद्ध होगी।

शेयर करें:

Leave a Comment

नमस्कार एल. के एस्ट्रोलॉजी वेबसाइट में आपका स्वागत है। यह वेबसाइट आपको ज्योतिष विद्या एवं उससे होने वाले लाभ के बारे में एक विस्तृत जानकारी प्रदान करती है, जिसके माध्यम से आप अपने जीवन की बाधाओं को आसानी से दूर कर सकते हैं।

हमसे जुड़ें

आप हमसे अब सोशल मीडिया के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं।