मीन राशि वर्ष 2023 का सम्पूर्ण राशिफल।

Meen Rashi 2023 का सम्पूर्ण विश्लेषण। संतान योग, विवाह, कैरियर, आर्थिक स्थिति आदि का बारीकता से अध्ययन; Meen Rashi 2023 विवाह के बंधन में बंध जाएंगे आप इस वर्ष और संतान का सुख भी आपको इसी वर्ष मिलेगा। धन का व्यय अधिकतर शुभ कार्यों में ही होने वाला है। नमस्ते! राम-राम whatever you feel connected with me. मैं ललित कुमार स्वागत करता हूँ आपका Meen Rashi 2023 के राशिफल में और बताना चाहता हूँ कि यह राशिफल चंद्र कुंडली के आधार पर है। अगर आपकी मीन राशि होगी तो लग्न कुंडली में चंद्रमा आपका मीन राशि में होगा।

मीन राशि का निर्धारण

Meen Rashi 2023: मीन राशि का निर्धारण दो प्रकार से किया जा सकता है जिसका विवरण निम्नलिखितानुसार है:-

  1. आपकी लग्न कुंडली में चंद्रमा मीन राशि में किसी भी घर में होना चाहिए;
  2. अपने नाम अक्षर से भी आप मीन राशि का पता लगा सकते हैं लेकिन अपना नाम बोलता नाम नहीं होना चाहिए।

मीन राशि के अक्षर

Meen Rashi 2023: अपने नाम के पहले अक्षर से आप अपनी राशि का पता लगा सकते हैं लेकिन यह नाम जन्म के समय जो पंडित जी ने निकाला था वो होना चाहिए क्योंकि ऐसे ही रखे हुए नाम के पहले अक्षर से राशि का निर्धारण करना गलत होता है। नीचे दिए गए विवरण से राशि के अलावा अन्य तथ्य भी जान सकते हैं:-

अक्षरनक्षत्रनक्षत्र स्वामीनक्षत्र चरणनक्षत्र चरण स्वामी
दीपूर्वाभाद्रपदगुरुचतुर्थगुरु-चंद्र
दूउत्तराभाद्रपदशनिप्रथमशनि-सूर्य
उत्तराभाद्रपदशनिद्वितीयशनि-बुध
उत्तराभाद्रपदशनितृतीयशनि-शुक्र
उत्तराभाद्रपदशनिचतुर्थशनि-मंगल
देरेवतीबुधप्रथमबुध-गुरु
दोरेवतीबुधद्वितीयबुध-शनि
चारेवतीबुधतृतीयबुध-शनि
चीरेवतीबुधचतुर्थबुध-गुरु
Meen Rashi 2023

मीन चंद्र कुंडली

Meen Rashi 2023

उपर्युक्त चित्र आपकी चंद्र कुंडली का है। यदि आपकी मीन राशि है तो आपकी चंद्र कुंडली का निर्माण इस प्रकार होगा। उपर्युक्त चंद्र कुंडली के आधार पर हम योगकारक और मारक ग्रह निकालते हैं क्योंकि तभी हम राशिफल का विश्लेषण सटीकता से कर सकते हैं लेकिन उस से पहले आपको योगकारक और मारक ग्रह क्या होता है? यह पता होना चाहिए। योगकारक ग्रह वो जो आपको शुभ फल देगा और मारक ग्रह वो जो आपको अशुभ फल देगा।

योगकारकमारक
गुरुशुक्र
मंगलसूर्य
बुधशनि
चंद्र
Meen Rashi 2023

उपर्युक्त गणना को मैं कच्ची गणना कहता हूँ क्योंकि इसमें राहु-केतु की गणना नहीं है और इस अवस्था में कोई ग्रह भी नहीं बैठे हैं लेकिन राशिफल बताने के लिए ग्रहों का पता होना चाहिए। अगर आपको यह गणना करना नहीं आता तो आप कुंडली कैसे देखें? सीरीज को पूरा देखें आपको यह गणना करना आ जाएगा।

Meen Rashi 2023 फलादेश

अब हम Meen Rashi 2023 में स्थिति कैसी रहेगी यह जानेंगे। एक-एक ग्रह का फलादेश प्रत्येक पहलू को मद्देनजर रखते हुए करेंगे। अब जो फलकथन किया जाएगा वो ग्रह-गोचर को ध्यान में रख कर किया जाएगा तथा Een Rashi 2023 का राशिफल चंद्र कुंडली के आधार पर निर्धारित है।

Meen Rashi 2023

मीन राशि के लिए उपाय

मीन राशि के जातकों के लिए निम्नलिखित उपाय सुझाये जा रहे हैं जो मेरे 11000 फ्री कुण्डली देखने के अनुभव से सर्वोत्तम हैं:-

  1. मीन राशि का मंत्र “ओउम् क्लीं उद्धृताय उद्धारिणे नमः”
  2. गुरु देव का वैदिक बीज मंत्र “ओउम् ब्रं बृहस्पतये नमः”
  3. चंद्र देव का वैदिक बीज मंत्र “ओउम् सोम सोमाय नमः”
  4. क्रीं बीज अक्षर का जाप शाम को प्रत्येक दिन।
  5. बुजुर्गों और गुरूजनों का हमेशा आदर करें और आशीर्वाद लेते रहें।

उपर्युक्त मन्त्रों का जाप आप प्रत्येक दिन 108 बार कर सकते हैं। ये सभी जाप रूद्राक्ष की जप माला पर कर सकते हैं।

क्या राशिफल सही होता है?

मेरे मतानुसार राशिफल पूर्णतया सत्य नहीं होता क्योंकि राशिफल ज़न-समुदाय को ध्यान में रख कर किया जाता है और आप पढ़ते हो इसे व्यक्ति विशेष के रूप में, अब आप कहेंगे कि राशिफल के बारे में उपर्युक्त इतनी भयंकर भविष्यवाणी आपने कैसे कर दी। जब राशिफल आपके अनुसार उचित ही नहीं होता तो राशिफल बताने की जरूरत ही क्या थी। ये मैसेज जो आप तक पहुंचाना था। इस विषय को रोचक बनाए बिना आप यहां तक पहुंचते कैसे और पहुंचते नहीं तो जानते कैसे और जानते नहीं तो ये प्रश्न जो आपके मस्तिष्क में डाला वो आता कैसे?

व्यक्ति विशेष अध्ययन के लिए लग्न कुंडली की आवश्यकता होती है। लग्न कुंडली का अध्ययन करके ही जातक के बारे में सटीक जानकारी हांसिल की जा सकती है। राशिफल से ये तो पता चला कि इस वर्ष विवाह होगा लेकिन इस वर्ष विवाह करना विशेषतः आपके लिए उचित है अथवा नहीं इसकी जानकारी लग्न कुंडली से ही मिलती है क्योंकि मीन राशि तो मेरी भी है और आपकी भी हो सकता है इस वर्ष विवाह आपके लिए उचित हो पर मेरे लिए नहीं।

ज्योतिष परामर्श

“One Time Fees Life Time Valdity” यदि आप ज्योतिष परामर्श लेना चाहते हैं तो नीचे लाल रंग में ज्योतिष परामर्श लिखा होगा जिस पर क्लिक करके फॉर्म को भर दें। मैं बहुत ही कम कीमत में कुण्डली का सम्पूर्ण विश्लेषण करता हूँ और फीस भी सिर्फ़ एक ही बार लेता हूँ। एक बार फीस देने के बाद आप मुझसे जीवन में कभी भी फ्री में बात कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें तथा एक बार सेवा का अवसर अवश्य प्रदान करें।

सब मोह माया है यथार्थ है तो केवल मन की शांति का होना।

ललित कुमार

पाठकों की पसंद

नमस्ते! मैं ज्योतिष विज्ञान का एक विद्यार्थि हूँ जो हमेशा रहूँगा। मैं मूलतः ये चाहता हूँ कि जो कठिनाइयों का सामना मुझे करना पड़ा इस महान शास्त्र को सीखने के लिए वो आपको ना करना पड़े; अगर आप मुझसे जुड़ते हैं तो ये मेरा सौभाग्य होगा क्योंकि तभी मेरे विचारों की सार्थकता सिद्ध होगी।

शेयर करें:

Leave a Comment

नमस्कार एल. के एस्ट्रोलॉजी वेबसाइट में आपका स्वागत है। यह वेबसाइट आपको ज्योतिष विद्या एवं उससे होने वाले लाभ के बारे में एक विस्तृत जानकारी प्रदान करती है, जिसके माध्यम से आप अपने जीवन की बाधाओं को आसानी से दूर कर सकते हैं।

हमसे जुड़ें

आप हमसे अब सोशल मीडिया के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं।